(PKL) : डेरा ब्यास के समर्थकों और निहंग सिंह के बीच हुई झड़प के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। बता दें कि बीते दिन इस घटना पर ए.डी.जी.पी. लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला अमृतसर में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा था कि ब्यास घटना की जांच जारी है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि दोनों पक्षों से बातचीत हो की गई है और दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। दोनों पक्षों को आश्वासन दिया गया है कि जांच के बाद ही जायज कानूनी कार्रवाई की जाएगी।