(PKL) : नगर निगम प्रापर्टी टैक्स ब्रांच ने सोमवार को डिफाल्टरों पर कार्रवाई की और टैक्स न देने वालों की इमारतें सील की। सुपरिंटेंडेंट महीप सरीन और भूपेंद्र सिंह टिम्मी के नेतृत्व में यह कार्रवाई होशियारपुर रोड पर कमर्शियल इमारतों पर की गई है। प्रापर्टी टैक्स की वसूली के लिए कई दिनों से यह अभियान चलाया जा रहा है। महीप सरीन ने बताया कि 30 सितंबर तक प्रापर्टी टैक्स जमा करवाने वालों को 10% की छूट रहेगी इसलिए लोगों से अपील है कि वह अपना टैक्स 30 सितंबर से पहले जमा करवा दें। उन्होंने बताया कि अब तक 11 करोड़ रुपये प्रापर्टी टैक्स जमा हो चुका है और सितंबर महीने में 10 करोड़ रुपये और टैक्स मिलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि अभी भी 50,000 से ज्यादा लोगों से टैक्स नहीं मिल रहा है।