• Mon. Dec 23rd, 2024

जालंधर से बड़ी खबर : ‘गुलदस्ता-23’ कार्यक्रम में सीएम मान ने वीर शहीदों के परिजनों को दिए चेक, निकाले 1450 नए पद, देखें वीडियो

ByPunjab Khabar Live

Nov 30, 2023

(PKL): जालंधर में पंजाब पुलिस के परिवार के लिए रखे कार्यक्रम ‘गुलदस्ता-23’ में भाग लिया। उन्होंने कहा अपना कर्तव्य पूरे मन से निभाने वाले वीर शहीदों के परिजनों को आर्थिक सहायता के चेक दिये गये। कार्यक्रम की शुरुआत में PAP में मौजूद 14 हजार पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए सीएम मान ने बताया कि पंजाब सरकार ने पुलिस में 1450 नए पद क्रिएट किए हैं। जिन पर योग्य उम्मीदवार पहुंचेंगे।

सीएम भगवंत मान ने पंजाब की युवतियों को उत्साहित करते हुए बताया कि पंजाब में इस समय 6 एसएसपी और 10 डीसी पदों पर लड़कियां हैं। ये गर्व की बात है। लड़कियां किसी से कम नहीं हैं। वहीं, सीएम भगवंत मान ने पंजाब फिल्म व म्यूजिक इंडस्ट्री के पहुंचे कलाकारों का धन्यवाद किया। सीएम मान ने बताया कि ये कलाकार कुछ घंटों का लाखों रुपए लेते हैं, जब उन्हें बताया कि पुलिस के लिए कार्यक्रम आयोजित करना है तो सभी फ्री में ये कार्यक्रम करने पहुंचे हैं। वहीं, इस दौरान पंजाब डीजीपी गौरव यादव भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान एडीजीपी एमएफ फारूखी की तरफ से लिखा गया गीत अरदास के पोस्टर को मुख्यमंत्री के हाथों रिलीज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page