• Mon. Jan 13th, 2025

अहाते पर बिल में डिस्काउंट न देना मैनेजर को पड़ा भारी

ByPunjab Khabar Live

Nov 30, 2023

(PKL): गुरुग्राम में शराब के अहाते पर बिल में डिस्काउंट न देना एक अहाते के मैनेजर को भारी पड़ गया। आधा दर्जन युवकों ने न केवल अहाते के मैनेजर से मारपीट की बल्कि उस पर फायरिंग भी कर दी। जिसमें मैनेजर को एक गोली लग गई। वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। यह देख आरोपी मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसीपी क्राइम वरुण दहिया के मुताबिक मामले की जांच करते हुए एक आरोपी झज्जर के रहने वाले सुरेंद्र को वारदात के 10 घंटे के भीतर ही काबू कर लिया। आरोपी जिम ट्रेनर है और फूड सप्लिमेंट बेचने का काम करता है।

रेवाड़ी के रहने वाले अमन राव ने बताया कि वह सेक्टर-47 के एक डॉकयार्ड अहाते पर मैनेजर है। बुधवार रात को ठेके पर उनके व उनके चाचा के परिचित अहाते पर आए थे और शराब पी रहे थे। इस दौरान उनका करीब 17 हजार रुपए का बिल बना था, जिस पर वह डिस्काउंट मांग रहे थे। बिल पेमेंट को लेकर उनका विवाद हो गया। इस पर उन्होंने फोन कर अहाते के मैनेजर अमन राव को मौके पर बुला लिया।

आरोप है कि जब अमन मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने धमकी देते हुए अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। मौके पर पहुंचे आरोपियों ने उनसे मारपीट कर दी। इस दौरान एक युवक ने उन पर 3 राउंड फायरिंग की। जिसमें से एक गोली उनके पैर में लग गई। वारदात के बाद आरोपी भाग गए और घटना में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से पुलिस को सूचना दी गई। एसीपी क्राइम वरूण दहिया ने कहा कि फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page