(PKL): लुधियाना में कारोबारी संभव जैन व उनके नजदीकियों को पुलिस ने सुरक्षा घेरे में रखा हुआ है। गैंगस्टरों के एनकाउंटर के बाद संभव जैन ने वीडियो साझा किया है। उन्होंने पंजाब पुलिस और लुधियाना पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल का बदमाशों को पकड़ने और एनकाउंटर करने के लिए धन्यवाद किया। सुबह शाम पुलिस कर्मचारी कॉलेज रोड पर उनकी कॉलोनी में चक्कर लगा जा रहे हैं। कॉलोनी के गेट पर चौकीदार तैनात हैं। हर आने-जाने वाले व्यक्ति के बारे में पूछताछ करके ही उसे अंदर जाने दिया जा रहा है।
थ्रेट देने वाले बदमाशों के एनकाउंटर के बाद कारोबारी संभव जैन का परिवार अभी सहमा हुआ है। परिवार ने मीडिया से भी बातचीत करने के लिए मना कर दिया। संभव जैन के करीबी भी अभी मीडिया से बातचीत करने से बच रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक कारोबारी के घर के आस-पास अभी भी सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मचारी सुरक्षा में तैनात हैं। लुधियाना पुलिस कमिश्नर चाहल पहले ही कह चुके हैं कि कारोबारियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बनाए रखना जरूरी है। पुलिस ने फिलहाल कारोबारी को 3 सुरक्षा कर्मी दिए हैं, लेकिन किसी अधिकारी ने आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की।