(PKL): जालंधर के पठानकोट चौक के नजदीक स्थित पेट्रोल पंप से देर रात पेट्रोल भरवा कर फरार हुए बाइक्स सवारों को बल्ले बल्ले फॉर्म हाउस के पास पंप के करिंदे ने काबू कर लिया। दरअसल, 2 युवक बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए आए थे। पेट्रोल डलवाने से पहले पेंट कोट पहन कर आया युवक बाथरूम के बहाने शौचालय में चला गया जबकि एक युवक बाइक में पेट्रोल डलवा के साइड पर खड़ा हो गया। इसी बीच पंप में अन्य ग्राहक तेल डलवाने के लिए आ गए और इसी का फायदा उठाते हुए शौचालय से बाहर आया युवक तुरंत बाइक के आगे बैठा और बाइक के आगे बैठ मोटरसाइकिल भगा ले गया। जिसके बाद दोनों नौसरबाजों को काबू कर थाना 8 की पुलिस के हवाले कर दिया गया है।