(PKL): एक कोरियर कंपनी ने एक्स-रे मशीन के जरिए 208 ग्राम अफीम बरामद की है। आरोपी देसी घी की पिन्नियां बनाकर कनाडा के ब्रैंपटन में भेज रहा था। कूरियर कंपनी DHL एक्सप्रेस इंडिया के मैनेजर सलाउदीन खान ने थाना साहनेवाल की पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंच जांच अधिकारी राम मूर्ति ने मामले की जांच की।
जानकारी देते हुए सलाउदीन ने पुलिस को बताया कि DHL एक्सप्रेस इंडिया के वह अधिकारी हैं। उनके पास कोरियर नंबर DHL AWB-4067263270 जसवीर सिंह निवासी गांव गिल ने कनाडा के ब्रैंपटन के लिए पार्सल बुक किया था। पार्सल कंपनी द्वारा स्कैन करते समय संदिग्ध नशीला पदार्थ मिला। पुलिस की मौजूदगी में जब पार्सल खोल कर चेक किया गया को 2 टी-शर्ट, दो जैकेट, एक डिब्बा पिन्नियों का मिला। पिन्नियों को जब तोड़ कर देखा तो उसमें से 208 ग्राम अफीम बरामद हुई।