(PKL): आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है। हाल ही में पन्नू ने अमृतसर में विभिन्न जगहों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखवाए थे। इस दौरान पन्नू ने दावा किया है कि यह नारे उन्होंने एयरपोर्ट पर लिखवाए हैं, जबकि यह नारे भंडारी ब्रिज के नीचे लिखे हुए मिले। वहीं अब सिख फॉर जस्टिस ने हिमाचल के ऊना जिले में माता चिंतपूर्णी मंदिर के आसपास ‘हिमाचल बनेगा खालिस्तान’ और ‘शहीद भिंडरावाले जिंदाबाद’ के नारे की एक कच्ची फुटेज जारी की है। सिख फॉर जस्टिस के जनरल काउंसिल गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि यह मुख्यमंत्री सुक्खू के लिए एक संदेश है कि सिख यह नहीं भूले हैं कि चिंतपूर्णी वह क्षेत्र है जहां कांग्रेस के मुख्यमंत्री वीरभद्र के करीबी सहयोगियों के नेतृत्व में हिंदू दलों ने नवंबर 1984 में सिखों का नरसंहार किया था। वाशिंगटन डीसी पन्नू ने एक वीडियो संदेश में कहा कि एक बार जब हमने खालिस्तान की स्थापना की तो हर कांग्रेस नेता इसमें शामिल हो जाएगा। 1984 की नरसंहार हिंसा को कानून के तहत जिम्मेदार ठहराया जाएगा।