(PKL) : ब्यास में राधा स्वामी डेरा समर्थकों और निहंग प्रमुख बाबा पाला सिंह के समर्थकों के बीच खूनी झड़प होने का मामला सामने आया है। राधा स्वामी ग्रुप की तरफ से हुई फायरिंग में एक निहंग के मरने की पुष्टि हुई है और दर्जनों घायल है। ब्यास हाईवे पर पूरी तरह से जाम हो गया है और तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। बता दें कि निहंग प्रमुख बाबा पाला के समर्थकों के 4 लोगों के मरने की सूचना है लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।