(PKL): हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर चक्की मोड़ के समीप वैन में अचानक आग लग गई। गनीमत यह रही कि वैन में सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि वैन में शॉट सर्किट हुआ। हालांकि असल कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है। शॉट सर्किट के बाद चलती वैन में आग धुंआ उठने लगा। जिसे देखते हुए वैन में सवार सभी लोग बाहर निकल गए। जितने में वैन से लोग बाहर निकले उतने में आग लग गई।
देखते ही देखते पूरी वैन आग की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि यह वैन जाबली से परवाणू की ओर जा रही थी। इस दौरान वैन में एक ठेकेदार के मजदूर थे जो कार्य करने के लिए जा रहे थे। जैसे ही चक्कीमोड़ में भूस्खलन के कारण जाम में फंसी तो वैन में धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया। धुंआ उठता देख वैन में बैठे सभी सवार अपनी जान बचाने के लिए बाहर निकल गए। वैन में आग लग जाने के बाद कुछ देर तक यातायात को भी एहतियात के तौर पर रोका गया। वहीं, अग्निशमन विभाग परवाणू को इसकी सूचना दी गई। कुछ देर बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया।