जालंधर,(PKL): बरसात के मौसम में बिजली की तारों से शार्ट सर्कट के मामले सामने आ रहे है। वहीं ताजा मामला अटारी बाजार से सामने आया है। जहां दीवाली के पटाखों की तरह बिजली की तारों में धमाके हुए। धमाकों की आवाज सुनते ही दुकानदारों घबरा गए और तुरंत दुकानों से बाहर आ गए।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक तारों में शार्ट सर्कट के कारण ट्रांसफार्म में धमाके हुए है। यह घटना चावला जनरल स्टोर के पास हुई है। घटना की सूचना बिजली विभाग और स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। बता दें कि इससे पहले शेखां बाजार में तारों में शार्ट सर्कट होने से दीवाली के पटाखों की तरह धमाके हुए थे। लेकिन आज यह मामला अटारी बाजार से सामने आया है।