• Mon. Dec 23rd, 2024

जालंधर पहुंचे राज्यपाल, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा

ByPunjab Khabar Live

Jul 27, 2023

जालंधर, (PKL): में बाढ़ पीड़ित इलाकों का दौरा करने आए राज्यपाल ने जालंधर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज जालंधर में बाढ़ पीड़ित इलाकों का दौरा करने आए थे। उन्होंने कहा कि बरसात ज्यादा आने के चलते यह बाढ़ आई है और जालंधर में दो मेजर ब्रीच हुई है। एस्टीमेट 20000 एकड़ फसल तबाह हुई है लेकिन इसमें से 50-60 परसेंट के करीब रिकवर हो जाएगी। जालंधर प्रशासन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि जालंधर के एसएसपी और डीसी ने अच्छा काम किया है और इसके साथ आर्मी की भी मदद ली गई है। जल्द ही इनको रिपोर्ट बनाकर मुआवजा दे दिया जाएगा फिर भी इसको 15 दिन का समय लगेगा। राहत के लिए एक पत्र मैंने लिख दिया है और रिपोर्ट आने के बाद एक पत्र और लिख दूंगा।

बाढ़ आने से पहले हुई प्रशासन के द्वारा हुई चूक के सवाल पर उन्होंने बोला कि हां चूक तो हुई है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के उस बयान पर जिस पर उन्होंने बोला कि देश को चलाने के लिए 28 राजपाल और नरेंद्र मोदी और अमित शाह चला ले पर उन्होंने बोला कि कहीं भी आपने मेरा कोई रोल देखा कहां इंटरफेयर किया। जहां कानून का उलंघन हुया है वहां पर ही मैंने बोला है। कानून के बाहर जो काम करता है वहां पर मैं बोलता हूं। विधानसभा सेशन को गैरकानूनी कहने के मामले पर बोलते हुए कहा कि यदि मैंने कहा है कि विधान सभा सेशन गैरकानूनी है तो वह मैं कोशिश कानून के हिसाब से ही बोल रहा हूं। सेक्शन 167 में लिखा है कोई भी मुख्यमंत्री राज्यपाल को जवाब देने के लिए बाध्य हैं।

उन्होंने भगवंत मान पर गलत टिप्पणी करने पर बोला कि वह लिखते हैं लव लेटर लिखने की आदत है क्या यह राज्यपाल के बारे में लिखना सही है। चैलेंज करके बोलता हूं कि कभी भी एक भी गलती नहीं की सब कानून के अंदर ही किया है। लेकिन जो कानून से बाहर जाएगा। उस पर मैं जरूर बोलूंगा। अंत में उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री मेरे लिए बोलते हैं कि मैं नागपुर से हूं या नागालैंड से आया हूं यह गलत है।पंजाब की संस्कृति बहुत रिच है लेकिन वह फिर भी मेरे बेटे समान है। इसलिए मैं कुछ नहीं कहता।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page