• Mon. Dec 23rd, 2024

पंजाब : पंजाब से बड़ी खबर: कैबिनेट मंत्री जौड़ामाजरा और जयइंदर कौर में हुई तीखी नोकझोंक

ByPunjab Khabar Live

Jul 13, 2023

(PKL): पंजाब के कई जिले इस वक्त बाढ़ के प्रभाव में हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए सेना की मदद ली जा रही है। पंजाब सरकार ने आपदा प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। राज्य का बड़ा हिस्सा जलमग्न हुआ पड़ा है। अधिकांश पानी पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश से आया है, जहां भारी बारिश हुई है।

वहीं, दूसरी ओर पटियाला से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की बेटी जयिंदर कौर में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों आपस में बहस करते नजर आए। जिसके बाद कैप्टन अमरिंदर की बेटी ट्रैक्टर पर चढ़ गई और कैबिनेट मंत्री जौड़ामाजरा को खरी खोटी सुनाने लगी। दरअसल, हर कोई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की पुरजोर कोशिश कर रहा है। एक गांव में लोगों को बचाने के दौरान मंत्री जोड़ामाजरा और बीबा जयिंदर कौर एक-दूसरे के आमने-सामने नजर आए।
कैप्टन अमरिंदर की बेटी ने कहा कि हमने लोगों की मदद के लिए यहां पर सबको फोन किया है। इसके जवाब में जब कैबिनेट मंत्री जौड़ामाजरा ने पूछा कि आपने किसे फोन किया तो कैप्टन अमिरंदर की बेटी जयिंदर कौर ने बताया कि उन्होंने डीसी सहित अन्य अधिकारियों को फोन की किया लेकिन कोई भी अभी तक यहां नहीं पहुंचा है। इस दौरान जयिंदर कौर ने ट्रैक्टर को रोक लिया। जिसके बाद जयिंदर कौर और कैबिनेट मंत्री में तीखी नोकझोक देखने को भी मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page