(PKL): कैलिफोर्निया में टेक कंपनी एपल ने सोमवार देर रात अपने एनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस-WWDC23 में 15 इंच के डिस्प्ले वाला दुनिया का सबसे पतला (11.5 mm) लैपटॉप मैकबुक एयर लॉन्च किया है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 1.54 लाख रुपए रखी गई है। इसमें स्टूडेंट के लिए 10 हजार रुपए का डिस्काउंट भी मिलेगा।
एपल ने 9 जून तक चलने वाली अपनी एनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में लैपटॉप के अलावा 3 और प्रोडक्ट लॉन्च किए गए हैं। इसमें मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट विजन प्रो, डेक्सटॉप मैक प्रो और स्टूडियो शामिल है। इसके अलावा एपल ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 के फीचर्स भी अनवील किए हैं।
15 इंच मैकबुक एयर
एपल कहना है कि मैकबुक एयर में 18 घंटे का बैकअप वाली बैटरी दी गई है। इसके अलावा मैकबुक में कनेक्टिविटी के लिए किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है, जो 13-इंच मैकबुक एयर M2 में मिलते हैं। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक के साथ मैगसेफ चार्जिंग, कनेक्टिंग एक्सेसरीज के लिए दो थंडरबोल्ट पोर्ट मिलते हैं। मैकबुक चार कलर मिडनाइट, स्टारलाइट, सिल्वर और स्पेस ग्रे में अवेलेबल है।
आंखों के इशारे चलता है ‘विजन प्रो’
WWDC23 इवेंट में कंपनी ने अपना पहला मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट ‘विजन प्रो’ पेश किया है। इस हेडसेट को आंखों के रेटिना और हाथों के मूवमेंट से ऑपरेट किया जा सकता है। इस डिवाइस को बनाने के लिए कंपनी पिछले 7 साल से इस पर काम कर रही थी, जिसमें दो 4K डिस्पले दिए गए हैं।
CEO टिम कुक ने एपल विजन प्रो को एक नई शुरुआत बताया है। इसके साथ ही एपल ने सिलिकॉन बेस्ड मैक प्रो को 7.29 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च किया है। हालांकि, कंपनी ने अभी भारत की ऑफिशियल वेबसाइट में लिस्ट नहीं है।
विजन प्रो: फीचर्स
कंपनी का कहना है कि यूजर विजन प्रो को पहनने के बाद वर्चुअल स्पेस में अपनी फोटोज और वीडियोज को स्क्रॉल कर सकेगा। इसके अलावा 3D मूवी देख और गेम खेल सकेंगे। एपल के इवेंट में डिज्नी के CEO बॉब इगोर ने बताया कि डिज्नी प्लस में पहले से विजन प्रो में देखने वाला कंटेट अवेलेबल है।
मैक प्रो और मैक स्टूडियो डेस्कटॉप लॉन्च
एपल ने M2 अल्ट्रा चिपसेट के साथ दो नए डेस्कटॉप ‘मैक प्रो’ और ‘मैक स्टूडियो’ लॉन्च किए हैं। नया मैक प्रो इन्टेल स्मैक प्रो से 3 गुना फास्ट है और यह 64GB और 128GB यूनिफाइड मेमोरी ऑप्शन के साथ आता है। इसमें 1TB SSD स्टोरेज भी मिलता है। इस डेस्कटॉप का फ्रेम स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है। कनेक्टविटी के लिए इसमें Wifi 6E और ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 7.29 लाख रुपए है।
वहीं मैक स्टूडियो डेस्कटॉप को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। भारत में इसके बेस वैरिएंट को 2.09 लाख रुपए और टॉप वैरिएंट को 4.19 लाख रुपए में खरीदा जा सकेगा। इसमें 12 और 24 कोर CPU, 30 और 60 कोर GPU 16 और 32 कोर न्यूलर इंजन मिलता है।
iOS 17 में मिलेंगे कई नए फीचर्स
एपल ने iOS 17 के फीचर्स को अनवील कर दिया है। iOS 17 में लाइव वॉयस मेल ट्रांसक्रिप्शन, फेसटाइम मैसेज रिकॉर्ड करने की एबिलिटी, पर्सनलाइज्ड कॉन्टैक्ट पोस्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे। डिवाइस में iOS 17 अपडेट मिलने के बाद यूजर्स फेसटाइम ऐप के जरिए रिकॉर्डेड वीडियो मैसेज भेज सकेंगे।
इसके साथ ही अब ‘हे सिरी’ नहीं बल्कि केवल ‘सिरी’ बोलकर वॉइस कमांड फीचर को यूज किया जा सकेगा। यूजर्स अब ऑफलाइन मेप भी यूज कर सकेंगे।
Air Drop को भी किया अपडेट
एपल ने Air Drop को भी अपडेट कर दिया है। इसमें एक नया Name Drop फीचर मिलेगा, जिससे किसी डिवाइस को पास लाकर आसानी से फाइल ट्रांसफर किया जा सकेगा। एक iPhone को दूसरे iPhone या Apple वॉच मॉडल के साथ पेयर किया जा सकता है।
सफारी दुनिया का सबसे फास्ट ब्राउजर
WWDC23 इवेंट में एपल ने सफारी ब्राउजर को दुनिया का सबसे फास्ट ब्राउजर बताया है। कंपनी ने कई नए अपडेट्स दिए हैं, जिसमें प्रोफाइल ऐड करने का फीचर शामिल है। इस फीचर में हर प्रोफाइल के लिए अलग कुकीज, टैब ग्रुप, फेवरेट, सर्च हिस्ट्री होगी।
आईफोन यूजर्स को मिलेगा जर्नल ऐप
आईफोन यूजर्स को साल के अंत तक नया जर्नल ऐप मिलेगा। इसमें यूजर्स डेली रूटीन, म्यूजिक, फोटो, लोकेशन और एक्टविटी के बारे में लिख पाएंगे।