(PKL): वैंकूवर में शादी समारोह में हिस्सा लेने गए गैंगस्टर का गोलियां मारकर कत्ल करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा के टॉप-10 गैंगस्टरों में शामिल था और देर रात किसी शादी समारोह में हिस्सा लेने गया हुआ था जहां रात को डिनर करने के बाद जैसे ही समारोह स्थल से बाहर निकला अमरप्रीत समरा उर्फ चकी का वैंकूवर में गोलियां मार कर कत्ल कर दिया गया। वह वहां पर एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए आया था। बताया जा रहा है कि Fraserview Hall में अमरप्रीत समरा को ब्रदर्स कीपर्स ग्रुप के हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां मार कर मौत के घाट उतारा है।
कनाडा के समय अनुसार रात को करीब 1:30 बजे की है। अमरप्रीत अपने भाई रविंद्र के साथ शादी समारोह में भाग लेने के लिए आया हुआ है। हमलावरों ने सुबूत मिटाने के लिए उस गाड़ी को भी आग लगा दी जिसमें अमरप्रीत अपने भाई के साथ आया हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया बताया उन्हें गोलियां की आवाजें ऐसे सुनाई दे रहीं थीं, जैसे फायरिंग मशीनगन की गई हो। अमरप्रीत सिंह समरा उर्फ चकी यूनाइडेट नेशन (UN) के टॉप-10 गैंगस्टरों की लिस्ट में शामिल था। उसकी विरोधी ब्रदर्स कीपर्स ग्रुप के बीच धंधे को लेकर दुश्मनी थी।
शादी समारोह में शामिल लोगों ने बताया कि उन्हें पता तक नहीं चला कि हमलावर शादी समारोह स्थल के आसपास पहले ही घूम रहे हैं। इस हत्या को टार्गेट किलिंग माना जा रहा है। वहीं कनाडा पुलिस की अधिकारी तानिया विसिनटिन ने कहा कि पुलिस हेल्पलाइन पर रात डेढ़ बजे फोन आया था और उसी वक्त पुलिस वहां पर पहुंच गई थी। पुलिस अधिकारी ने अमरप्रीत को सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की लेकिन उसने दम तोड़ दिया।