(PKL): लुधियाना पुलिस ने प्रदेश के सबसे बड़े ऑनलाइन फ्रॉड मामले का खुलासा करते हुए एक लड़की समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि आरोपी लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर पैसे ऐंठता था और ठगी का शिकार बनाता था। दो महीने पहले मिली शिकायत के बाद साइबर क्राइम हेड रूपिंदर कौर भट्टी के नेतृत्व में लुधियाना पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की और पर्याप्त सबूत मिलने के बाद लड़की समेत तीन आरोपियों को हिरासत में लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 40 लाख रुपये नकद, करोड़ों रुपये के हीरे-और सोने के गहने, कई संपत्ति के दस्तावेज और लग्जरी कारें बरामद की हैं। लुधियाना पुलिस ने आरोपियों के 30 लाख रुपये से अधिक की राशि वाले बैंक खातों को भी सीज कर दिए है। पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू का कहना है कि इस गिरोह के दो सदस्यों की गिरफ्तारी अभी बाकी है।