(PKL): अमृतसर के अजनाला तहसील में स्थित गांव लोपोके/चौगावां रोड सेक्रेड हार्ट स्कूल के पास खेतों में लगी आग से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार लोपोके/चौगावां मार्ग पर खेतों में लगी आग के कारण सड़क पर आग की लपटें और धुआं दिखाई दे रहा था। जिस वजह से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति लोपोके की ओर से आ रहा था तभी वह आग की चपेट में आ गया। आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपेट में आने से व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका मोटरसाइकिल भी जलकर राख हो गया। लोपोके थानाध्यक्ष मुख्तियार सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया। खबर लिखे जाने तक मृत व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। आसपास के लोगों ने उक्त व्यक्ति को बचाने का प्रयास किया लेकिन नहीं बचा सके।