(PKL): जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह वोट डालने की नहीं पहुंचे। इतना ही नहीं, उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने वोट नहीं डाली। बताया गया है कि भज्जी इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में व्यस्त है। इसी के चलते वह वोट डालने नहीं पहुंच पाए। वहीं दूसरी और वोटिंग से पहले तक पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान लोगों को घर से बाहर निकलकर वोट डालने के लिए प्रेरित करते रहे। उन्होंने जालंधर में कई रोड शो निकाले। साथ ही ट्वीट के जरिए भी लोगों को वोट डालने के लिए कहा। हरभजन सिंह ने वोटिंग से 3 दिन पहले सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो जरूर शेयर किया था। जिसमें उन्होंने जालंधर के लोगों से 10 मई को होने वाली उपचुनाव की वोटिंग में बढ़ चढ़कर आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी।