(PKL): तरनतारन जिले के दुबली गांव में चाचा ने अपने ही भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। इस संबंध में परिजनों व मृतक के भाई ने बताया कि प्रभदयाल सिंह उर्फ करण को उसके चाचा बलजीत सिंह ने बीती रात को फोन पर घर आने को कहा था। लेकिन जब वह नहीं गया तो चाचा उसे घर से यह कहते हुए लेकर चला गया कि रिश्तेदार आए हैं। हालांकि जब चाचा-भतीजा घर पहुंचे, तो घर में कोई रिश्तेदार मौजूद नहीं था। इसके बाद जब प्रभादयाल सिंह घर लौटने लगा तो जिसकी आवाज सुनकर प्रभादयाल सिंह के परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और घायल प्रभदयाल सिंह पट्टी को लाया गया। हालांकि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मृतक प्रभदयाल सिंह की ढाई महीने पहले ही शादी हुई थी। वहीं अपने सुहाग को इस हाल में देख पत्नी ने भी सुद्ध बुद्ध खो दी। वहीं परिजनों ने उक्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस उक्त आरोपी की तलाश कर रही है और उसके परिवार की महिलाओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।