• Mon. Dec 23rd, 2024

PSEB 8वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित, 100 प्रतिशत अंकों के साथ लवप्रीत और गुरअंकित ने किया टॉप

ByPunjab Khabar Live

Apr 28, 2023

(PKL): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से आठवीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। जारी हुए रिजल्ट के अनुसार मानसा की लवप्रीत कौर ने 100 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान और मानसा की गुरअंकित कौर 100 फीसदी अंक लेकर दूसरे पर रही। ये दोनों सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल बुढलाडा में पढ़ती है। वहीं लुधियाना की समरप्रीत कौर ने 99.67 फीसदी अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही हैं। बोर्ड के वाइस चेयरमैन डॉ. वरिंदर भाटिया ने बताया कि इस वर्ष 8वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 298127 परीक्षार्थी बैठे, जिनमें से 292206 पास हुए और परिणाम का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.01 रहा।

जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में पास नहीं हो सके उनकी सप्लीमेंटरी परीक्षा 2 माह के लिए पुन: आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों की पूरी जानकारी और रिजल्ट 29 अप्रैल को सुबह 10 बजे पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in और www.indiaresults.com पर उपलब्ध होगी। पंजाब बोर्ड परीक्षा परिणामों के साथ उम्मीदवारों का उत्तीर्ण प्रतिशत भी जारी किया जाएगा। इसके साथ ही परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट भी रिलीज की जाएगी।

वहीं, इस साल पीएसईबी कक्षा 8वीं परीक्षा 2023 का आयोजन 5 फरवरी, 2023 से 22 मार्च, 2023 तक किया गया था। पंजाब बोर्ड 8वीं कक्षा में पिछले साल, पास प्रतिशत मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 98.25 प्रतिशत दर्ज किया गया था। वहीं, लड़कियों का पास प्रतिशत 98.70 प्रतिशत और लड़कों का 97.86 फीसदी दर्ज किया गया। ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page