(PKL): जालंधर गढ़ा रोड स्थित क्रिस्टल प्लाज़ा मार्केट में बने Sence Spa Center को लेकर बड़ी खबर बड़ी सामने आई है। Sence Spa Center में पुलिस ने रेड की। जहां पुलिस ने कई युवक-युवतियों को काबू किया। पुलिस ने उन्हें मौके पर कई युवक-युवतियों को काबू कर लिया। पुलिस द्वारा काबू किए गए युवक-युवतियों से पूछताछ की जा रही है। सीआईए स्टाफ की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रेड की। जहां पुलिस ने कई युवक-युवतियों को हिरासत में ले लिया है। वहीं मौके पर पहुंचे निर्मल सिंह मीडिया के सामने काबू किए गए युवक युवतियों के बारे में कोई जानकारी देने से गुरेज करते रहे। लेकिन पुलिस उक्त युवक युवतियों को थाना 7 में ले गई है।