(PKL): पंजाब के 5 बार सीएम रह चुके प्रकाश सिंह बादल के निधन पर सरकार ने 27 अप्रैल को छुट्टी का ऐलान किया है। वहीं इस दिन 12वीं कक्षा की होने वाले प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि को लेकर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बदलाव किया गया है। पीएसईबी द्वारा जारी सूचना के अनुसार 27 अप्रैल को होने वाली प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि में बदलाव कर अब मंगलवार 2 मई को करने का ऐलान किया है।
शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने संबंधित स्कूलों के स्टाफ को भी निर्देश दिया है कि संबंधित परीक्षार्थियों को इस बदलाव की जानकारी दी जाए ताकि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित न रहे। अधिक जानकारी पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in और यदि आवश्यक हो तो ई-मेल आईडी पर उपलब्ध है। srsecconduct.pseb.punjab.gov.in पर भी संपर्क किया जा सकता है।