(PKL): मोगा में आज स्कूल से वापस लौट रही बस की एक कैटल फीड से भरे कैंटर की सीधी भिड़ंत होने का मामला सामने आया है। हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में 12 से ज्यादा बच्चे व अध्यापक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में कुछ बच्चों के पैर तक टूटने का मामला सामने आया है।
सभी बच्चों को मथुरादास सिविल अस्पताल एवं आसपास के निजी अस्पतालों में ले जाया गया जहां बच्चों का इलाज चल रहा है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इस घटना के दौरान बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।