(PKL): जालंधर कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए लोकसभा उपचुनाव के उम्मीदवार सुशील रिंकू को कांग्रेस ने बड़ा झटका दिया है। कांग्रेस ने सुशील रिंकू के भाई को पार्टी में शामिल करवाया है। सुशील रिंकू के भाई कमल को पार्टी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजा वड़िंग और राणा गुरजीत ने शामिल करवाया है। बता दें कि कमल चौधरी के पिता स्वर्गीय संसार चंद जोकि बस्ती दानिशमंदा के सबसे पहले कांग्रेस पार्टी से पहले पार्षद रह चुके है।
उसके बाद सुशील रिंकू के पिता रामलाल रिंकू ने उनकी गद्दी संभाली थी। वहीं राजनीति गलियारे में यह भी चर्चा है कि सुशील रिंकू का और उनके ताये के बेटे कमल चौधरी का 36 का आंकड़ा रहा है। बता दें कि कमल चौधरी ने पहले भाजपा, और उसके कुछ माह बाद आप पार्टी ज्वाइन की थी। लेकिन अब फिर से वह कांग्रेस में शामिल हो गए है।