(PKL): अबोहर के पक्का सीडफार्म से बड़ी खबर सामने आई है। जहां ससुर ने बहू पर तेजधार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। इस हमले में महिला के हाथों की उंगलियां तक कट कर गिर गईं, जबकि सिर में कई गहरे घाव हो गए। घायल को पड़ोसियों ने अस्पताल में दाखिल कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनीता पत्नी गुरमीत सिंह के ससुर जरनैल सिंह व सास छिंद्र कौर के बीच आपसी विवाद चल रहा था। सुनीता का पति गुरमीत सिंह खेतों में कार्य करने गया था, जबकि उसकी मां बाथरूम में थी। सुनती सो रही थी, इसी दौरान जरनैल सिंह ने अपनी बहू सुनीता पर तेजधार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद फरीदकोट रेफर किया गया। वहीं, घटना का पता चलते ही थाना प्रभारी परमजीत कुमार मौके पर पहुंचे और महिला के बयान दर्ज किए।
वहीं, दूसरी तरफ हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। जिसमें सुनीता के सिर पर कई घाव हो गए। जबकि, हाथ की अंगुलियां कट कर अलग हो गईं। उसके द्वारा शोर मचाने पर पड़ोसी जसपाल सिंह व उसकी पत्नी संदीप कौर मौके पर पहुंचे। लोगों को आता देख आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। पड़ोसियों ने सुनीता को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया।उधर, सूचना मिलते ही घायल का पति भी सरकारी अस्पताल पहुंच गया। वहीं, डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद उसे फरीदकोट रेफर कर दिया गया है।