(PKL): लुधियाना के दुगरी फेस-1 में घर के बाहर बाइक खड़ी करने को लेकर पड़ोसियों में हाथापाई होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक मामला घर के सामने बाइक खड़ी करने को लेकर शुरू हुआ। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की घर के बाहर बाइक खड़ी देख उसके शीशे तोड़ दिए। जब बाइक मालिक दीपक को इस बात का पता चला तो उसने अपने पड़ोसी को फोन किया। पड़ोसी ने उसे कहा कि बाइक अपने घर के पास लगाया करो। उसी दौरान पड़ोसी ने धमकी दी और मामला बढ़ गया और उनमें मारपीट शुरू हो गई। उधर, दूसरे पक्ष के मंजीत सिंह ने कहा कि उनके बेटे को दीपक ने फोन कर धमकियां दी थीं। उसका बेटा अस्पताल में भर्ती है। वह घर खाना खाने आया तो दीपक और उसके भाई ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इस दौरान उसकी पगड़ी भी उतर गई। साथ ही दीपक ने जो बाइक तोड़ने के आरोप लगाए हैं वह झूठे हैं। मामला पुलिस के पास पहुंच गया है।