(PKL): गोइंदवाल जेल में जो मोहना मानसा और मनदीप तूफान का मर्डर हुआ है उसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली यह जानकारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है। गोल्डी बराड़ ने लिखा कि गोइंदवाल जेल में मोहना मानसा और मनदीप तूफान के मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग लेता है।
इन्होने हमारे भाई सचिन भिवानी, अंकित सेरसा, दीपक मुंडी, मनप्रीत भाऊ, कशिश, अरशद बीकानेर और मामा कित्ता ने मारा है। ये जग्गू के आदमी थे। आपको बतादें कि गैंगस्टर मनदीप सिंह तूफान की जेल में कैदियों के साथ किसी बात को लेकर झड़प हुई थी। इसके बाद कैदियों ने उसे पीट-पीटकर कर मौत के घाट उतार दिया। संघर्ष में तीन से चार दूसरे कैदियों के घायल होने की भी सूचना मिली है।