• Mon. Dec 23rd, 2024

बड़ी खबर: ट्रक और ऑटो की भयानक टक्कर में 7 स्कूली बच्चों की मौत, कई घायल

ByPunjab Khabar Live

Feb 9, 2023

(PKL): छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में वीरवार को दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना घटी। इस दुर्घटना में 7 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर के कोरर गांव के चिल्हाटी चौक में हुए भीषण सड़क हादसे में 7 मासूम स्कूली बच्चों की मौत हो गई है, जबकि दो बच्चे बुरी तरह से घायल हैं।

बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब स्कूल की छुट्टी होने के बाद यह सभी बच्चे ऑटो में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान चिलहटी चौक के पास तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने ऑटो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान ऑटो के परखच्चे उड़ गए, जिससे मौके पर ही 5 बच्चों की मौत हो गई। वहीं, दुर्घटना में घायल 4 बच्चों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां दो और बच्चों की मौत हो गई।

इस दुर्घटना में ऑटो ड्राइवर को भी काफी गंभीर चोटें आई है। उसकी भी हालत भी नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों को कोरर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इधर ऑटो को टक्कर मारते हुए ट्रक भी तेज रफ्तार में खेत मे जा घुसा। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार है। घटना के बाद बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि घायल बटे 2 बच्चों की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। दोनों घायल बच्चों को अच्छी इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है।

घटना के बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि कांकेर जिला के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर से दुर्घटना में 7 स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत का समाचार बेहद दुखद है। 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है। ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे। प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page