(PKL): फिरोजगांधी मार्केट में रविवार को पार्किंग दौरान भारी हंगामा होने का मामला सामने आया है। दरअसल, पार्किंग में तैनात एक करिंदे पर युवक द्वारा कार चढ़ाने के आरोप लगे हैं। हादसे में पार्किंग करिंदा गंभीर रूप से घायल हो गया। पार्किंग के बाकी करिंदों ने आरोप लगाया कि युवक द्वारा गाड़ी पार्क की गई थी, जब उससे पार्किंग फीस 20 रुपए मांगे गई तो उसने पैसे न देने के चक्कर में गाड़ी भगा ली।
गाड़ी चालक को रोकने के लिए पार्किंग करिंदा कार के सामने आ खड़ा हुआ, लेकिन ड्राइवर ने उस पर गाड़ी चढ़ा दी। युवक की हालत गंभीर देख उसे प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। युवक के पांव पर काफी चोट आई है। वहीं कार चालक ने भी पार्किंग चालकों पर आरोप लगाए है।
कार चालक ने कहा कि उसने गाड़ी एक तरफ लगा रहा था। वह पैसे देने को तैयार था। इतने में युवक खुद ही गाड़ी के आगे आ गया। पार्किंग चालक द्वारा बताया गया कि करीब 2 घंटे गाड़ी खड़ी थी। घायल युवक की पहचान अभी हो नहीं पाई। वहीं जो कार चालक है उसे लोगों ने रोक रखा है। बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।