(PKL): अमर नगर में स्थित कार वाशिंग सेंटर के मालिक पर कुछ लोगों द्वारा हमला किया गया। जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना दौरान वहां पर इलाके के लोग भी इकट्ठे हो गए। इस संबंध में घायल हुए कार वाशिंग सेंटर के मालिक मनदीप दोसांझ ने थाना 8 में इस बाबत शिकायत दर्ज करवा दी है। जानकारी देते हुए हेल्प एंड केयर वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान मनदीप सिंह दोसांझ ने बताया कुछ लोगों ने उनके वाशिंग सेंटर के बाहर गाड़ी पार कर दी थी।
जिस वजह से आवाजाही को काफी दिक्कत आ रही थी। इस दौरान वहां पर कुछ दिन पहले एक एक्सीडेंट भी हुआ था। इसी कारण उसने उक्त लोगों को कार साइड पर करने के कहा तो युवकों ने कार साइड पर करने की बजाए मेरे साथ आकर हाथापाई करने लगे। इस दौरान उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकियां भी दी। मनदीप ने बताया कि यह जो हमला हुआ है वह हमला रंजिशन किया गया है। क्योंकि जिन लोगों ने हमला किया है उनका एक अवैध निर्माण कार्य चल रहा था। जिसकी मैंने नगर निगम में कुछ दिन पहले शिकायत की थी और निगम अधिकारियों ने उनके इस अवैध निमार्ण को रोकने के आदेश जारी किए थे।