(PKL): महानगर में काला संघा रोड़ पर स्थित न्यू गीता कालोनी में चोरी का मामला को कुछ ही घंटों में सुलझा लिया गया है। आज सुबह चोरी की वारदात के बाद मोहल्ला निवासियों ने एनआरआई के भाई को सूचना दी थी कि उनके घर के दरवाजे टूटे हुए है और पानी बाहर आ रहा है। जिसके बाद जिला कपूरथला के रहने वाले हरदीप अपने विदेश में रहते भाई शिव के घर की जांच के लिए आए तो देखा वहां से चोर एसी, फ्रिज, होम थियेटर, गैस सिलेंडर सहित अन्य कीमती सामान चुराकर ले गए।
इस दौरान उन्होंने मोहल्ला निवासी और पुलिस की मदद से लोगों के घरों में जांच करनी शुरू की तो उनके घर से कुछ कदम दूरी पर स्थित एक घर से चोरी का सारा सामान उन्हें मिल गया। मामले की जानकारी देते हुए हरदीप ने बताया कि तीन चार घरों में अभियान चलाने दौरान ही उन्हें चोरी का सामान मिल गया। हरदीप ने बताया 4 घर छोड़कर एक घर में सर्च अभियान के लिए गए तो उस घर में औरत काफी घबराई हुई थी।
जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो वहां से सामान बरामद हुआ। हरदीप ने बताया कि औरत ने कबूल किया है कि काफी सामान उनके पति ने दो साथियों के साथ मिलकर चुराया था। जिनमें से काफी सामान उन्हें मिल गया है। लेकिन अभी भी बाकी के सामान की बरामदगी के पूछताछ की जा रही है।
हरदीप के अनुसार घर में तीसरी बार चोरी हुई है। उनका कहना है कि अब करीब 2 लाख रुपए का सामान चोरी हुआ है।