(PKL): जालंधर में लूटपाट और चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। बेखौफ लूटेरे दिन-दिहाड़े वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे है। वहीं ऐसा ही एक मामला गुरुनानक पुरा वेस्ट की गली नंबर 10 से सामने आया है। जहां घर के बाहर खड़ी बुजुर्ग महिला की सोने की बालियां छीनकर दो लुटेरे फरार हो गए है। वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित महिला के बेटे प्रदीप ने बताया कि उनकी माता 80 वर्षीय अमरजीत कौर बीते दिन दोपहर दो बजे गली से गुजर रही थी। इसी दौरान लाल रंग के डिस्कवर बाइक दो स्नेचर आए और उनकी माता के कानों से सोने की बालियां छीनकर फरार हो गए। उक्त स्नेचरों की फोटो सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रही है।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर पीसीआर की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला अमरजीत कौर की शिकायत के आधार पर उन्होंने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं इस घटना को लेकर रामामंडी के पुलिस अधिकारी का कहना है कि स्नेचिंग की वारदात की शिकायत उनको मिल गई है। वहीं वारदात दौरान वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में ले लिया है। जल्द ही स्नेचरों को काबू कर लिया जाएगा।