(PKL): महानगर के मोदी रिसोर्ट में पार्टी के दौरान अवैध रूप हुक्का परोसने के मामले में रिसोर्ट के मैनेजर और पार्टी ऑर्गेनाइजर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना कैंट की पुलिस ने की है। एसएचओ बलविंदर सिंह ने बताया कि एएसआई चेन सिंह को सूचना मिली थी कि उक्त रिजॉर्ट में अवैध रूप से हुक्का परोसा जा रहा है, जिसका न तो कोई लाइसेंस लिया गया और न ही परमिशन है।
मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ बलविंदर सिंह ने बताया कि मोदी रिसोर्ट में बिना किसी लाइसेंस और परमिशन के अवैध रूप से हुक्का परोसा जा रहा था। इसे लेकर आरोपी कालिया कॉलोनी के रहने वाले आरोपी पवन गोयल और अभय महेंद्र निवासी महेंद्र मोहल्ला के खिलाफ आईपीसी की धारा 4, 21 (तंबाकू एक्ट) के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन इन आरोपियों को जमानत दे दी गई है।