(PKL): फरीदकोट से दुखद ख़बर सामने आई है। जिले के एसपी हेडक्वाटर अनिल कुमार की मौत होने की सूचना मिली है। मिली जानकारी के अनुसार हेडक्वार्टर एसपी की ड्यूटी दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई जिसके चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो रास्ते में जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि एसपी अनिल की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है। गौरतलब है कि अनिल कुमार पंचकूला के रहने वाले थे। वह पिछले 6 महीने से फरीदकोट में सुपरिटेंडेंट तैनात थे। पुलिस डिपार्टमेंट में उनकी मौत के बाद शोक की लहर दौड़ गई है।