(PKL): थाना भोगपुर की पुलिस ने लाखों रुपए की भारतीय करंसी सहित 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान विक्रमजीत सिंह पुत्र बिंदर सिंह, करण भट्टी पुत्र जसपाल भट्टी दोनो वासी चक्कबामू दसूहा, आशीष पुत्र मनजिंदर वासी नवां पिंड काला संघिया के रूप में हुई है। एसपी सरबजीत सिंह बाहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएसपी सरबजीत राय की अगुवाई में भोगपुर के थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने कुरेशियां में हाईटैक नाकाबंदी की हुई थी।
इसी दौरान एक इनोवा गाड़ी नंबर पीबी 08 इजे 0060 टांडा की ओर से आती दिखाई दी, पुलिस ने गाड़ी को रोका तो उसमें तीनो व्यक्ति सवार थे, गाड़ी की तलाशी दौरान 90 लाख रुपए की नगदी, एक पासपोर्ट और विदेशी कार्ड बरामद हुए। पुलिस ने इस मामले की जानकारी इन्कम टैक्स विभाग को दे दी है।