(PKL): पंजाब में गन कल्चर को प्रमोट करने पर सरकार द्वारा लगाई गई रोक के बावजूद कुछ लोग अभी भी गन कल्चर को प्रमोट कर रहे है। ऐसा ही एक मामला मजीठा रोड़ के चांद एवन्यू से सामने आया है। जहां एक लड़की की पिस्तौल के साथ अंधाधुंध फायरिंग करने की वीडियो काफी वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि गोली मारने वाली लड़की ने यह वीडियो खुद अपने मोबाइल फोन से तैयार किया है। फिलहाल लड़की की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
उधर, पुलिस युवती की शिनाख्त के लिए मजीठा रोड के चांद एवेन्यू पर छापेमारी कर रही है। वायरल वीडियो में उक्त लड़की हाथ में पिस्तौल लिए अपनी छत पर जाती हुई नजर आ रही है और पिस्तौल से अंधाधुंध फायरिंग कर रही है। एसीपी बरिंदर सिंह खोसा ने दावा किया है कि लड़की की पहचान कर जल्द ही उन्हें काबू कर लिया जाएगा। पंजाब में गन कल्चर को खत्म करने के लिए सरकार ने मीडिया पर हथियारों के वीडियो के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।