(PKL): पंजाब में चोरी और लूटपाट की वारदातें लगातार बढ़ रही है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब उन्होंने पुलिस को ही अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया। ऐसा ही एक मामला लुधियाना से सामने आया है। लुधियाना में पंजाब पुलिस के एडिशनल SHO का बाइक सतलुज क्लब के बाहर से चोरी हो गया। पुलिस कर्मचारी की क्लब के चुनाव में ड्यूटी लगी थी। डयूटी खत्म कर जब वह बाहर आए तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
एडिशनल SHO ने देखा की क्लब के बाहर खड़ा उनका स्पलेंडर बाइक चोरी हो गया है। उन्होंने बाइक की काफी तालाश की, लेकिन कही कुछ पता नहीं चल पाया। आखिर में मुलाजिम ने चौकी कैलाश नगर फोन किया और मुंशी से कहा कि अपना मोटरसाइकिल सतलुज क्लब के बाहर चोरी हो गया है। इस दौरान अधिकारी ने बताया कि अब उन्हें खुद की ही बाइक चोरी की शिकायत लिखनी पड़ेगी।
कैलाश चौकी में तैनात एडिशनल SHO गुरदेव सिंह ने कहा कि 8 बजे वह चुनाव की ड्यूटी करने गए थे। बाहर बाइक लगाई, लेकिन जब वापस आए तो देखा बाइक चोरी हो चुका था। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि चौकी में मुंशी को बता दिया है। अब वह खुद ही बाइक चोरी की शिकायत लिखेंगे। उन्होंने बताया कि उनके बाइक का नंबर 1226 है। अब बाइक की चाबी बस उनके हाथ में रह गई है।