(PKL): पंजाब में जिला लुधियाना के कस्बा जगराओं में लुधियाना-फिरोजपुर जीटी रोड पर बेकाबू फॉर्च्यूनर डिवाइडर तोड़ सर्विस लाइन पर जा पहुंची। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। दो लोगों को मामूली चोटें लगी हैं। जबकि गाड़ी चालक की हालत गंभीर हैं। बताया जा रहा है कि गाड़ी चालक मोगा से टेस्ट आदि करवा कर वापस आ रहा था।
उसकी पहचान नवतेज सिंह के रूप में हुई है। नवतेज के साथ 2 लोग और मौजूद थे। वह बीमार रहता है, जिस वजह से वह मोगा से टेस्ट करवा वापस आ रहा था कि अचानक किसी तरह का उसे अटैक जैसा महसूस हुआ। इससे वह गाड़ी पर से संतुलन खो दिया। संतुलन बिगड़ने से वह गाड़ी को संभाल न सका और गाड़ी डिवाइडर से टकरा सर्विस लाइन पर आ गिरी। हादसे में गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।
गनीमत रही कि गाड़ी के आगे या पीछे कोई वाहन नहीं आ रहा था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घायलों को पहले जगराओं के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद घायलों को लुधियाना के अग्रसेन अस्पताल भेज दिया गया। घायल नवतेज सहौली गांव का रहने वाला है।