(PKL): अमृतसर में छोटी सी बहस को लेकर गोली चलने का मामला सामने आया है। इस घटना में एक नौजवान घायल हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगी है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होगा। घटना अमृतसर के क्रिस्टल चौक की बताई जा रही है, जहां पर दो धड़ों के झगड़े दौरान गोलियां तक चल गईं। इस संबंधी जानकारी देते लवप्रीत सिंह ने बताया कि वह एयरपोर्ट से यात्रियों को लेकर आ रहा था कि क्रिस्टल चौक नजदीक बिजली की तारों को लेकर टैंपू कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। इस दौरान एक होटल के कारिंदें द्वारा उसके साथ गाली गलौच की जाने लगी।
इस दौरान वह होटल के कारिंदें के साथ बात कर ही रहा था कि उस पर हमला कर दिया गया, जिसके बाद होटल के किसी कारिंदे ने उस पर गोलियां चला दीं, जोकि उसके पैर में लगी। मौके पर उसके अन्य साथी भी पहुंच गए और माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई।
इस मामले में डीसीपी इन्वैस्टीगेशन मुखविन्दर सिंह भुल्लर ने कहा कि अमृतसर के क्रिसटल चौक के नजदीक एक होटल के बाहर गोली चलने का मामला सामने आया है, जिसकी जांच जारी है। सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं लेकिन अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारीं हुई है