पड़ोसियों से हुए झगड़े की वीडियो आई सामने
(PKL): जालंधर के वाल्मीकि चौक के समीप मशहूर कुल्लड़ पिज्जा कपल एक बार फिर विवादों में आ गया है। वाल्मीकि चौक समीप फ्रेश बाइट के नाम से मशहूर कुल्लड़ पिज्जा कपल का पड़ोसियों के साथ विवाद का मामला सामने आया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सहज कैसे पड़ोसी दुकानदार के साथ गाली गलौज कर रहा है। इस दौरान सहज की पड़ोसियों के साथ हल्की सी धक्का-मुक्की भी हुई है। बता दें कि इससे पहले कुल्लड़ पिज्जा कपल गन कल्चर को प्रमोट करने को लेकर विवादों में आ चुके है।