(PKL): सर्दी का मौसम शुरू होते ही धुंध के कारण कई सड़क हादसे हो रहे हैं। वही आज शेखचक गांव के समीप धुंध के कारण जिले में स्कूल बस और ट्रक के बीज बयानक एक्सीडेंट होने का मामला सामने आया है। हादसा इतना भयानक था कि इसमें बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि इसमें स्कूल बस के ड्राइवर सहित दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है।
वही इस हादसे में कई बच्चे घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। हादसे की सूचना मिलते ही फतेहाबाद की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फतेहाबाद के चौकी इंचार्ज इकबाल सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है।