(PKL): जिले में लूटपाट और चोरी की घटनाए थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं आज सुबह हथियारबंद लुटेरे मोबाइल व मनी ट्रांसफर का धंधा करने वाले एक दुकानदार से दो लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार सेखेवाल रोड स्थित जिम्मी नामक दुकानदार अपनी दुकान खोल ही रहा था कि लुटेरों ने उसे घेर लिया और उससे नकदी लूटकर फरार हो गए। लुटेरे वहीं पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
ताया जा रहा है कि कारोबारी पर बदमाशों ने तलवार से वार किए, लेकिन समय रहते उसका बचाव हो गया। कारोबारी के मुताबिक बदमाश करीब 2 लाख रुपए कैश और करीब 8 से 10 मोबाइल भी ले गए। घटना की पूरी फुटेज पुलिस के हाथ लग गई है। कारोबारी की दुकान का नाम बलराम टेलिकॉम है। पीड़ित की पहचान टिम्मी के रूप में हुई है।