(PKL): पटियाला के लीला भवन चौक में करीब 2 दर्जन व्यक्तियों ने 2 युवकों की बुरी तरह से पिटाई कर दी। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पटियाला के लीला भवन चौक में एक आईलेट्स सेंटर के बाहर करीब 20 से 25 व्यक्ति हथियारों सहित पहुंचते हैं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि इन युवकों में से कुछ ने अपने मुंह ढके हुए हैं और सभी के हाथों में बेसबॉल और किरपानें हैं। इनके द्वारा सरेआम 2 युवकों की पिटाई करते हुए आप वीडियो में साफ देख सकते हैं। इतना ही नहीं किसी ने भी इन्हें रोकने की कोशिश तक नहीं की। हालांकि घटना वाली जगह से कुछ ही दूरी पर पुलिस द्वारा नाकेबंदी की जाती है। उस जगह ऐसी घटना को अंजाम देना पुलिस प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े करता है। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा इसकी वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई लेकिन किसी ने भी उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंच कर सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। इस संबंधी जानकारी देते सिविल लाइन थाने के इंचार्ज जरनैल सिंह भुल्लर ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच गई। सीसीटीवी की तस्वीरों के आधार पर इन युवाओं की पहचान करके तलाश की जा रही है। जल्दी ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।