(PKL): महानगर में कांग्रेसी पार्षद के भतीजे का पड़ोसियों से झगड़े होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह पार्षद कमलेश ग्रोवर के भतीजे राहुल ग्रोवर का पड़ोसी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
दोनों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि पड़ोसी ने तेजधार हथियार से राहुल ग्रोवर पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि राहुल के सिर पर रोड से हमला किया गया। घायल अवस्था में राहुल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।