(PKL) : महानगर में डेंगू का कहर एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गया है। शहर में इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित प्रसिद्ध भगवती टिंबर ट्रेडर्स एवं भवानी टिंबर ट्रेडर्स के मालिक के सुपुत्र की डेंगू से मौत हो गई है। गीतांश भवानी टिंबर ट्रेडर्स के मालिक राजीव प्रभाकर का इकलौता बेटे था। जिसकी उम्र 24 साल थी। प्रभाकर परिवार अमन नगर का रहने वाला है।
बता दें कि 2 दिन बाद गीतांश की शादी की पहली सालगिरह थी। मिली जानकारी के मुताबिक गीतांश को कुछ दिन पहले गीतांश डेंगू हो गया था। जिसका जालंधर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। अचानक गीतांश की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। जिसके चलते डॉक्टरों ने गीतांश को लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में रैफर कर दिया। बताया जा रहा है कि इलाज दौरान गीतांश के मल्टीपल आर्गेन खराब हो गए थे। जिसके चलते आज उसकी मौत हो गई। गीतांश का अंतिम संस्कार बुधवार दोपहर 12 बजे किशनपुरा श्मशानघाट मे किया जाएगा।