(PKL): महानगर में गैंगस्टर के गुर्गों द्वारा वीआईपी लोगों से फिरौती मांगने के मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। वहीं अब ट्रैवल एजैंट एवं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता रूबल संधू से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने विदेशी नंबर से फोन करके 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग की है। जालंधर हाइट्स के रहने वाले रूबल संधू ने बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गें ने धमकी दी है कि अगर उसे पैसे न मिले तो दो दिनों के अंदर उसे जान से हाथ धोना पड़ेगा। उन्होंने कहा इस दौरान युवकों ने उनसे गाली गालौच भी की है। उन्होंने विदेशी नंबर से आए फोन की जानकारी भी दी है।
रूबल संधू ने घटना के बारे में कंट्रोल रूम में शिकायत दे दी है। वहीं पुलिस ने रूबल को धमकी मिला नंबर लेकर जांच उसकी शुरू कर दी है। रूबल संधू ने बताया कि आज सुबह उन्हें जालंधर हाइट्स चौकी से फोन आया है। उन्होंने शिकायत के संबंध में उसे वहां बुलाया है लेकिन वह इस घटना को लेकर पहले पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज करवाने के लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वह कुछ दिनों से गुजरात में थे। बीती रात ही वह जालंधर लौटे थे कि उनके मोबाइल नंबर पर विदेशी नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने पहले तो उसकी लोकेशनों के बारे बताया और घर के बारे भी उसे जानकारी थी।
फिर वह कहने लगा कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बोल रहा है और अगर जिंदा रहना चाहता है तो उसे 20 लाख रुपए दे। फोन करने वाले ने कहा कि पैसे न दिए तो दो दिनों के अंदर उसकी हत्या कर दी जाएगी। धमकाने वाले व्यक्ति न 2 मिनट तक रूबल से बात की और फिर फोन काट दिया। रूबल संधू ने तुरंत पुलिस अधिकारियों को सूचना दी और खुद को मिली धमकी के बारे बताया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।