(PKL): सतनाम नगर रामामंडी में देर रात गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस मौत के बाद लॉरेंस बिश्नोई के नाम से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। जिसमें कहा गया है कि तेरी मौत का बदला जल्द लिया जाएगा। बता दें कि बीते दिन फायरिंग टैक्सी यूनियन के प्रधान की पड़ोसियों के बीच गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुई कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद शराब के नशे में टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह औलख ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी। इसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि गोराया से अपने दोस्त से मिलने बाउंसर की गोली लगने से मौत हो गई थी।