(PKL) : अमृतसर के खालसा नगर में दिन-दिहाड़े 6 नौजवानों द्वारा शिव कुमार नाम के एक युवक को तेजधार हथियारों से कत्ल कर देना का मामला सामने आया है। कत्ल की वारदात से इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुबह सामान खरीदने दुकान पर गया था जिस दौरान उसका कत्ल कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 6 वर्षों से उसका कुछ लोगों से लड़ाई-झगड़ा चल रहा था। उसी रंजिश के चलते युवकों ने उसके बेटे की हत्या कर दी। परिवार का कहना है कि दूसरे पक्ष के युवक ने उसकी लड़की को बहला-फुसलाकर उससे शादी कर ली और शादी के बाद भी उसकी लड़की उनके घर नहीं गई। इस मामले को लेकर आरोपी उसे और उसके बेटे को धमकियां देने लगा। पत्रकार से बात करते हुए परिवार ने यह भी कहा कि उन्होंने पुलिस के समक्ष आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस घटना के बावजूद भी पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और न ही इस जगह पर आई है। परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए कहा कि जिन युवकों ने उसके बेटे की हत्या की है पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करे।