(PKL): थाना रामामंडी के अधीन पड़ते गुरुनानकपुरा में गोली चलने का मामला सामने आया है। जेसी रिसोर्ट के पीछे सतनाम नगर में कुछ युवकों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। गोली चलने से इलाके में दहशत फैल गई है। इस घटना में रविन्द्र नामक युवक की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक गुरुनानकपुरा पुरा के सतनाम नगर में आपसी विवाद के चलते पड़ोसी ने बुजुर्ग बल्लू औलख और डिंपी हादसे में घायल हुए है।
हादसे में घायल तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया हैं। बताया जा रहा है रविऐ नामक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही थाना रामामंडी की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हमले के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस द्वारा घटना की छानबीन जारी है।