• Mon. Dec 23rd, 2024

जालंधर से बड़ी ख़बर: चोगिट्टी फ्लाईओवर पर BMW, Honda City सहित चार गाड़ियों की हुई टक्कर

ByPunjab Khabar Live

Nov 26, 2022

(PKL): चोगिट्टी फ्लाईओवर पर ओवरस्पीड की वजह से एक के बाद एक चार वाहनों की टक्कर का मामला सामने आया है। वाहनों की टक्कर से वहां हाइवे पर लंबा जाम लग गया। हादसे में करनी बीएमडब्ल्यू, स्विफ्ट डिजायर, होंडा सिटी और फार्च्यूनर गाड़ियों की टक्कर हुई। गाड़ियों का खासा नुकसान होने को लेकर सभी वाहन चालक एक दूसरे पर गलत गाड़ी चलाने का आरोप लगाकर हाइवे पर उलझते हुए दिखाई दिए। जिसके चलते चोगिट्टी फ्लाईओवर से पठानकोट चौक तक हाईवे के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। मामले की सूचना मिलते ही पीसीआर व थाना रामामंडी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हादसे का शिकार हुए वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाना शुरू किया।

हाईवे पर लगे जाम की वजह से शहर के अंदरूनी हिस्से लंबा पिंड चौक, किशनपुरा चौक, दोबाबा चौक, पठानकोट चौक,रेलवे स्टेशन के अलावा अन्य जगह पर जाम लगा रहा और लोगों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा। इस घटना की वजह से जाम में एंबुलेंस भी फंसी रही। जिसे राहगीरों ने कड़ी मशक्त के बाद वहां से निकाला

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page